Thursday, August 14, 2025

Related Posts

वेतन की मांग कर रहे आंदोलनकारी महिलाओं पर चला प्रशासन का डंडा

धनबाद : बीसीसीएल ब्लॉक दो अंतर्गत बेनीडीह मेन साइडिंग तथा केशरगढ़ रेल साइडिंग के सेलपीकर मजदूर पिछले 4 दिनों से बकाये वेतन तथा हाई पावर कमिटी गठित वेतन की मांग को लेकर आंदोलनरत थे. पुलिस और सीआईएसएफ ने लाठीचार्ज कर आंदोलन को समाप्त करवाया. लाठीचार्ज की कार्रवाई से भगदड़ मच गई. मजदूर लाठीचार्ज की कार्रवाई के बाद इधर-उधर लोग भागने लगे. महिला मजदूरों को घेराबंदी कर हिरासत में ले लिया गया.

कार्रवाई से मजदूरों में आक्रोश

इस दौरान एक महिला मजदूर की तबियत भी बिगड़ गई. इस पूरे मामले में ब्लॉक दो जीएम चितरंजन कुमार से कार्रवाई के बारे में पूछे जाने पर कैमरा को देख भागने लगे. कुछ भी बताने से इनकार कर दिया. इस कार्रवाई से मजदूरों में आक्रोश है. कई मजदूर घायल होने की बात बताई जा रही है।

थाना का घेराव करने जा रहे जेएमएम नेता को प्रशासन ने रोका

बेनीडीह लिंक साइडिंग में आंदोलनरत सेलपिकर मजदूरों पर लाठीचार्ज के विरोध में जेएमएम नेता के नेतृत्व में बाघमारा थाना घेराव को जा रहे लोगों को प्रशासन ने रोका. लोगों ने प्रशासन और बीसीसीएल प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. बाघमारा थाना अंतर्गत इंदिरा चौक पर प्रदर्शनकारियों को रोका गया.

रिपोर्ट : राजकुमार जायसवाल

डीसी रेल आंदोलनकारी सांसदों को सौपेंगे मांगपत्र

131,000FansLike
23,800FollowersFollow
587FollowersFollow
578,000SubscribersSubscribe