बेगूसराय : मटिहानी थाना के रचियाही गांव के लूचो चौक पर सड़क पार करने के दौरान तेज रफ्तार बाइक सवार ने एक गर्भवती महिला को ठोकर मार दी, जिससे मौके पर ही मौत हो गई. बता दें कि रचियाही गांव निवासी सुबोध राय की 32 वर्षीय पत्नी पुतुल देवी रविवार की देर शाम सड़क पार कर रही थी तभी मोटरसाइकिल ने ठोकर मार दिया. मृतिका 8 माह की गर्भवती थी. सड़क पार कर अपना इलाज के लिए स्थानीय डॉक्टर के पास जा रही थी तभी यह घटना हुई. मृतक के साथ में जा रही उसका 10 वर्षीय पुत्र अभिषेक कुमार भी इस हादसे में घायल हैं. घटना की सूचना पर मटिहानी थाना पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय भेज दिया.
रिपोर्ट : सुमित