रांचीः 29 सितम्बर को रांची के नरकोपी के मदरो कर्बला के पास 50 वर्षीय व्यक्ति के शव बरामदगी मामले में पुलिस ने महज 24 घंटे के अन्दर कांड का उद्भेदन कर दिया है. इस मामले की जांच के लिए ग्रामीण एसपी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया था.
ग्रामीण एसपी ने बताया कि 50 वर्षीय जिस व्यक्ति का शव बरामद किया गया था, उसकी हत्या मांडर थाना क्षेत्र के रबुल अंसारी ने किया था. मृतक की पत्नी के साथ आरोपी युवक का संबंध था और जब इसकी जानकारी मृतक बुधुआ लोहरा को हुई तो प्यार की राह में कांटा बने बुधुआ की डंडे से मार कर हत्या कर दी गई. आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.