रांची: रांची विश्वविद्यालय के एफिलिएटेड छोटानागपुर लॉ कॉलेज के एलएलबी फर्स्ट सेमेस्टर में एडमिशन के लिए प्रोसेस शुरू कर दिया गया है।
प्रिंसिपल डॉ. पंकज चतुर्वेदी ने बताया कि इच्छुक और अर्हता रखने वाले स्टूडेंट्स 29 जून तक एलएलबी के लिए फॉर्म जमा कर सकते हैं। ऑननलाइन और ऑफलाइन मोड में आवेदन मिल रहा है।
इसके लिए 1200 रुपए शुल्क देकर अभ्यर्थी फॉर्म प्राप्त कर सकते हैं, जिसमें प्रवेश परीक्षा का शुल्क भी शामिल है। कॉलेज की वेबसाइट www.cnlawcollege.ac. in पर जाकर ऑनलाइन फॉर्म जमा किया जा सकता है।
प्रवेश परीक्षा छह जुलाई को आयोजित होगी। वहीं प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट 18 जुलाई को जारी की जाएगी। जबकि चयनित अभ्यर्थियों का एडमिशन 22 जुलाई से पांच अगस्त से होगा। वहीं कक्षाएं 19 अगस्त से शुरू की जाएगी।