मौर्य एक्सप्रेस को बानो रेलवे स्टेशन पर ठहराव को लेकर केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा को दिया गया आवेदन

मौर्य एक्सप्रेस

रांची. केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा को ट्रेन नं. 15027/15028 मौर्य एक्सप्रेस (गोरखपुर हटिया संवलपुर ट्रेन) का बानो रेलवे स्टेशन पर ठहराव को लेकर आवेदन दिया गया है।

आवेदन के माध्यम से बताया गया है कि बानो क्षेत्र की जनता के अथक प्रयास के बाद 9 मार्च 2024 से गोरखपुर-हटिया मौर्य एक्सप्रेस का विस्तार संबलपुर (उडीसा) तक किया गया है। किन्तु दुर्भाग्यावश बानो स्टेशन में इस ट्रेन का ठहराव नहीं दिया गया है, जिससे क्षेत्र की जनता ठगी महसूस कर रही है।

बता दें कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा बानो रेलवे स्टेशन को अमृत भारत स्टेशन का दर्जा भी दिया गया है। इसके बावजूद एक साधारण मेल एक्सप्रेस का ठहराव नहीं हो रहा है। बानो क्षेत्र के लोगों के लिए सुबह राउरकेला की ओर जाने एवं शाम को राउरकेला से वापस लौटने के लिए एक भी दैनिक ट्रेन नहीं है। इससे आम लोगों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पडता है।

Share with family and friends: