जहानाबाद में RAIL TRACK पर बंद हुई कार, पैसेंजर ट्रेन से टकराई

RAIL TRACK

जहानाबाद: गया पटना रेल खंड पर कड़ौना हॉल्ट के समीप उस समय अफरा तफरी मच गया, जब मानव रहित क्रॉसिंग पर कार एवं ट्रेन में टक्कर हो गई। हालांकि घटना में कार सवार कार से बाहर निकल कर अपनी जान बचाने में सफल रहे। घटना के कारण करीब आधा घंटा तक ट्रेन परिचालन बाधित रहा। बताया जाता है गया से पटना जा रही मेमू सवारी गाड़ी जैसे ही कड़ौना हाल्ट के समीप पहुंची तभी एक कार रेलवे क्रॉसिंग पार कर रही थी। जैसे ही कार रेलवे ट्रैक पर पहुंची कार अचानक बंद हो गई और उधर से ट्रेन पहुंच गई जिसके कारण जोरदार टक्कर हो गई।

घटना में कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। ग्रामीणों का कहना है कि कार पर चार व्यक्ति सवार थे। ग्रामीणों के सहयोग से सभी व्यक्ति को कार से बाहर निकाल लिया गया। घटना की सूचना रेलवे विभाग के अधिकारी को दी गई। रेल अधिकारी मौके पर पहुंचकर रेलवे ट्रैक से कार को हटाया और रेल परिचालन को शुरू किया गया। कार चालक और उस पर सवार सभी लोग मौके से फरार हो गए। गौरतलब हो कि रेलवे विभाग द्वारा लगातार मानव रहित क्रॉसिंग को बंद किया जा रहा है। लेकिन इसके बाद भी लगातार पटना गया रेलखंड पर दुर्घटना हो रही है।

जहानाबाद से गौरव सिन्हा की रिपोर्ट

यह भी पढ़ें- औरंगाबाद में फिर से बरामद हुआ IED बम, पिछले दिनों में…

https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos

RAIL TRACK RAIL TRACK

RAIL TRACK RAIL TRACK

Share with family and friends: