रांचीः फेडरेशन ऑफ झारखंड चैंबर ऑफ कॉमर्स एण्ड इन्डस्ट्रीज ने व्यापारियों से राजधानी रांची में नो इंट्री की नई व्यवस्था को लेकर संयम रखने की अपील की है, व्यापारियों से कहा गया है कि बढ़ती भीड़ को नियंत्रित करने में सहयोग करें.
बैठक में राज्य में जारी पावरकट पर भी चर्चा की गई. चैंबर अध्यक्ष धीरज तनेजा ने नाराजगी जताते हुए कहा कि उपभोक्ताओं को निर्बाध बिजली मिलना उनका मौलिक अधिकार है, राज्य में निर्बाध रूप से बिजली मिले इस हेतु सरकार को गहन चिंतन करने की जरुरत है. बैठक के दौरान ही देवीपुर औद्योगिक क्षेत्र में उद्यमियों को भूमि आवंटन के उपरांत पोजीशन लेने में हो रही कठिनाईयों पर संथाल पगरना प्रमण्डल के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष की चिंता पर अध्यक्ष धीरज तनेजा ने शीघ्र ही इस मामले में विभागीय सचिव के साथ बैठक करने आश्वासन दिया. यह भी कहा कि राज्य में अवस्थित विभिन्न औद्योगिक क्षेत्रों में इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट के मुद्दे पर भी फेडरेशन द्वारा प्रयासों को गति दी जायेगी. उन्होंने यह भी कहा कि दुर्गा पूजा के बाद चैंबर द्वारा सभी जिला चैंबर ऑफ कॉमर्स के साथ राज्यस्तरीय बैठक का आयोजन कर समस्याओं का त्वरित समाधान का प्रयास किया जायेगा.