Wednesday, July 2, 2025

Related Posts

Lok Sabha Election : कांग्रेस पर अमर बाउरी का हमला, केजरीवाल को लेकर कह दी बड़ी बात

Lok Sabha Election : चुनावी सरगर्मी के साथ-साथ नेताओं में जुबानी जंग बढ़ती जा रही है। आज ऐसा ही मामला देखने को मिला, जहां कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर के बयान आने के बाद बोकारो में भाजपा नेता और नेता प्रतिपक्ष राजनीतिक विरोधियों पर हमलावर हो गए। इस दौरान उन्होंने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को बेशर्म की उपाधि दे डाली।

Lok Sabha Election : केजरीवाल पर अमर बाउरी का हमला

उन्होंने कहा कि केजरीवाल अन्ना हजारे के सहारे सत्ता में आए थे, लेकिन आरोपी होने के बाद अब वे कहते हैं कि सीएम के पद से इस्तीफा नहीं देंगे, चूंकि संविधान में नहीं है। उन्होने कहा कि संविधान बनाने वाले लोगों को उस वक्त यह मालूम नहीं होगा कि इतने बेशर्म नेता आएंगे, जो जेल जाने के बाद भी इस्तीफा नहीं देंगे। उन्होंने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष का नाम लिए बिना कहा कि कुछ विपक्ष के नेता हमारे धनबाद के प्रत्याशी पर केस होने की बातें करते हैं।

Lok Sabha Election : राहुल गांधी पर अमर बाउरी का हमला

उन्हें मालूम होना चाहिए कि राहुल गांधी के खिलाफ 18 मामले दर्ज हैं। कांग्रेस नेताओं को इस पर अपनी विचार व्यक्त करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि हमारा प्रत्याशी देश के सबसे बड़े लोकतंत्र के बीच जनता के न्यालय में जा रहे हैं। वे वोट मांग रहे हैं। चुनाव आयोग ने उनकी पात्रता को सही ठहराया है। इसका फैसला 4 जून को हो जाएगा।

बोकारो से चुमन कुमार की रिपोर्ट