औंरगाबाद : आजादी के सात दशक बीतने के बाद भी सैकड़ों गांव विकास से कोसो दूर है. देव प्रखंड के दुलारे पंचायत के झरना गांव जहां हजारों ग्रामीण मूलभूत सुविधा से वंचित है. ग्रामीणों का कहना है कि गांव पहाड़ की तलहटी में बसी हुई है जहां पर न तो आने-जाने की सुविधा है ना ही चिकित्सीय सुविधा उपलब्ध है. गांव शिक्षा से भी वंचित है क्योंकि आसपास के इलाके में कोई भी ऐसी शैक्षणिक संस्थान नहीं है, जहां बच्चों को शिक्षा मिल सके. युवाओं ने सरकार से अपील किया है कि गांव के विकास पर बिहार सरकार को ध्यान होना चाहिए. जिससे सरकारी योजनाओं का लाभ मिल सके. ग्रामीणों का कहना है कि बारिश के दिनों में स्थिति गंभीर हो जाती है. पूल नहीं होने के कारण गंभीर समस्या उतपन्न हो जाता है. ग्रामीणों ने सरकार से पूल निर्माण के साथ मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने की अपील की है.
रिपोर्ट : दिनानाथ तिवारी