देश आज निर्णायक मोड़ पर आकर खड़ा है: सुप्रिया

देश आज निर्णायक मोड़ पर आकर खड़ा है: सुप्रिया

रांची: कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने देश के प्रधानमंत्री और भाजपा के स्टार प्रचारक नरेन्द्र मोदी पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि देश आज निर्णायक मोड़ पर आकर खड़ा है। 2024 का चुनाव वह चुनाव है जो तय करेगा की देश लोकतंत्र से चलेगा या 10 -12 लोगो की बात सुनी जाएगी। यह चुनाव दो बड़ी विचारधाराओं के बीच हो रही है।

4 चरण का मतदान हो चुका है अब 5 वां चरण का मतदान होना है। 4 चरण के बाद चीज शीशे की तरह साफ हो गई है कि चार जून को बीजेपी की सरकार नही बनेगी बल्कि इंडिया गठबंधन की सरकार बनेगी, लोगों ने मन बना लिया है कि उन्हें क्या करना है।

राष्ट्रीय प्रवक्ता सुप्रिया ने मीडिया से बात करते हुए आगे कहा कि चुनाव के ठीक पहले 2 मुख्यमंत्री को जेल भेज दिया जाता है, कांग्रेस का अकाउंट फ्रीज कर दिया जाता है।

बीजेपी ईडी और सीबीआई के नाम पर वसूली रैकेट चला रही है । जनता अब समझ चुकी है, उन्हें आगे क्या करना है।

मोदी के 10 साल के कार्यकाल देखने पर समझ आया कि मोदी जी मुद्दे की बात नहीं करते, मटन- मुर्गा, अल्पसंख्यक की बात की, मंगलसूत्र की बात की, मोदी जी का वजूद है हिंदू मुस्लिम, वह बेरोजगारी पर बता नहीं करते है।

राहुल गांधी ने पद यात्रा की और अनजान व्यक्तियों से मिले, उनकी समस्या सुनी और निदान करने की सोची। मणिपुर जो 12 महीनों से जल रहा है वहां भी राहुल गांधी गए लेकिन मोदी जी नहीं गए।

Share with family and friends: