बिहार में फिर यात्रा पर निकलेंगे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार

जल्द होगी इसकी औपचारिक घोषणा

पटना : बिहार में फिर यात्रा- बिहार में जहरीली शराब पीने की वजह से 70 से अधिक लोगों की हुई मौत के बाद राज्य में सियासी पारा अभी भी गर्म है. लगतार विपक्षी पार्टियों ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साध रही है. इन सबके बीच एक बार फिर सीएम नीतीश कुमार बिहार में यात्रा पर निकलेंगे. बताया जाता है कि नए साल में वे जनता का मूड जानने के लिए जायेंगे. हालांकि इसकी घोषणा नहीं हुई है, लेकिन कहा जा रहा है कि जल ही इसकी औपचारिक घोषणा कर दी जायेगी. इस दौरान वो न केवल जनता से मिलेंगे; बल्कि जदयू के साथ-साथ महागठबंधन के नेताओं और कार्यकर्ताओं से भी मुलाकात कर 2024 लोकसभा चुनाव के पहले नब्ज टटोलने की कोशिश करेंगे.

22Scope News

बिहार में फिर यात्रा: शराबबंदी सहित कई मुद्दों पर सीएम नीतीश जनता से करेंगे बातचीत

बताया जाता है कि मुख्यमंत्री का यह यात्र शराबबंदी, जल जीवन हरियाली सहित कई मुद्दों पर हो सकती है. इससे पहले भी सीएम नीतीश यात्रा कर चुके हैं. जल संसाधन मंत्री संजय झा ने कहा कि नीतीश कुमार देश के पहले सीएम हैं जो इतनी यात्राएं की हैं. इस यात्रा की जल्द ही रूप रेखा तैयार होगी.

मिशन दिल्ली से पहले महत्वपूर्ण कदम

बता दें कि नीतीश कुमार इसके पहले भी कई यात्रा कर चुके हैं और यात्रा के बाद जो कमियां उन्हें नजर आईं उसमें सुधार भी किया. अब जब लोकसभा चुनाव निकट आ रहा है ऐसे में नीतीश कुमार चुनाव के पहले जो कमियां है और उसे समय रहते दूर करने की पूरी कोशिश करेंगे; ताकि इसका फायदा लोकसभा चुनाव में मिल सके.

बिहार में फिर यात्रा: कई यात्राएं निकाल चुके हैं नीतीश कुमार

बता दें कि अभी तक नीतीश कुमार न्याय यात्रा, संकल्प यात्रा, विश्वास यात्रा, अधिकार यात्रा, संपर्क यात्रा, विश्वास यात्रा, निश्चय यात्रा, धन्यवाद यात्रा, जल जीवन हरियाली यात्रा, सामाजिक सुधार यात्रा जैसी कई यात्रा निकाल चुके हैं. अब इस बार उनकी यात्रा का नाम क्या होगा; इसकी जानकारी अभी सामने नहीं है.

रिपोर्ट: प्रणव राज

Share with family and friends: