Monday, September 8, 2025

Related Posts

Anant Singh Back in Jail : अनंत सिंह ने सोशल मीडिया पर लिखा, ‘मेरा पानी उतरता देख मेरे किनारे पर घर मत बना लेना…’

पटना: Anant Singh Back in Jail – मोकामा के पूर्व विधायक अनंत सिंह का पैरोल खत्म हो गया और वे रविवार की शाम वापस बेउर जेल चले गए। अनंत सिंह 15 दिनों के पैरोल पर जेल से 5 मई को बाहर आए थे। अनंत सिंह ने जेल वापस जाने से पहले सोशल मीडिया पर अपने समर्थकों का आभार जताया और कहा कि फिर से जल्दी ही वापस आएंगे। अनंत सिंह ने अपने सोशल मीडिया पेज पर लिखा है कि ‘मेरा पानी उतरता देख मेरे किनारे पर घर मत बना लेना, मैं समंदर हूं पलट कर जरूर आऊंगा।’

Anant Singh Back in Jail –

अनंत सिंह ने एक अन्य पोस्ट में लिखा है कि ‘सौभाग्य ने सब दिन सोता है, देखें आगे क्या होता है।’ आप समस्त जनता मालिक, समर्थकों से वडा है बहुत जल्द ही लौटेंगे। बता दें कि अनंत सिंह अवैध हथियार मामले में जेल में बंद हैं। उन्हें कोर्ट ने 10 वर्षों की सजा सुनाई है। बता दें कि अनंत सिंह 5 मई को पैरोल पर जेल से बाहर आए थे और उसके बाद वे लगातार क्षेत्रों में घूम कर जनता से मिल रहे थे। अनंत सिंह वर्ष 2005 से मोकामा से लगातार पांच बार विधायक रहे और 2022 में उनकी पत्नी ने मोकामा उपचुनाव में विधायक बनी। Anant Singh Back in Jail

https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos

ये Election नहीं आसां, कई दिग्गजों की प्रतिष्ठा है दांव पर, पढ़ें क्या है चुनौती

JAIL JAIL JAIL

JAIL

138,000FansLike
24,100FollowersFollow
628FollowersFollow
603,100SubscribersSubscribe