Lok Sabha Election : चतरा के 894 मतदान केंद्रों पर शांतिपूर्ण तरीके से मतदान संपन्न

Lok Sabha Election

Lok Sabha Election : लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में चतरा सीट पर शांतिपूर्ण तरीके से मतदान संपन्न हो गया। मतदान को लेकर यहां 613 भवनों में 894 मतदान केंद्र बनाए गए थे। इनमें करीब 8 लाख मतदाताओं में से 60.26 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

मतदान को लेकर सुबह के 7 बजे से ही मतदाता ‘पहले मतदान और फिर जलपान’ के स्लोगन के साथ भारी संख्या में मतदान केंद्र में पहुंच रहे थे। जो देर शाम के अंतिम समय 5 बजे तक चला। शाम 5 बजे मतदान जैसे ही समाप्त हुआ, वैसे ही मतदान कर्मी ईवीएम मशीन को सील कर जिला मुख्यालय के लिए रवाना हो गए।

Lok Sabha Election :

लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में झारखंड की तीन सीटों पर मतदान हुआ। इसमें हजारीबाग, कोडरमा, चतरा सीट शामिल थी। साथ ही आज ही गांडेय विधानसभा का उपचुनाव सम्प्पन हुआ। चुनाव समाप्त होने के बाद झारखंड के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार ने बताया कि अब तक मिले आकड़ों अनुसार चतरा में 62.96 प्रतिशत, हजारीबाग में 64.32 प्रतिशत और कोडरमा में 61.86 प्रतिशत मतदान हुआ।

Share with family and friends: