चिराग ने JDU प्रत्याशी डॉ. आलोक कुमार सुमन के पक्ष में किया रोड शो

गोपालगंज : गोपालगंज में चुनाव प्रसार का आज आखरी दिन जदयू प्रत्याशी डॉ. आलोक कुमार सुमन के पक्ष में रोड शो किया गया। इस अवसर पर लोजपा (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष व हाजीपुर से एनडीए के उम्मीदवार चिराग पासवान, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे, जदयू के प्रदेशाध्यक्ष उमेश कुशवाहा, मंत्री लेसी सिंह और एमएलसी राजीव कुमार सिंह उर्फ गप्पू सहित सैकड़ों की संख्या में एनडीए के नेता और कार्यकर्ता शामिल हुए। इस रोड शो का शुरुआत भीम फील्ड से शुरू होकर शहर के थाना रोड, मोनिया चौक, पोस्ट ऑफिस चौक, अंबेडकर चौक, घोष चौक और पुरानी चौक होते हुए वापस वीएम मैदान में जाकर संपन्न हुआ। इस रोड शो में सैकड़ों की संख्या में लोग शामिल हुए।

आपको बता दें कि गोपालगंज सुरक्षित लोकसभा सीट से छठे चरण में मतदान 25 मई को होना है। गोपालगंज में कुल 20 लाख 86 हजार मतदाता मतदान करेंगे। गोपालगंज सुरक्षित लोकसभा सीट से कुल 11 प्रत्याशी चुनाव मैदान में है। जिसमें सात राजनीतिक पार्टी और चार निर्दलीय उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। एनडीए से डॉ. आलोक कुमार सुमन, वीआईपी से प्रेमनाथ चंचल उर्फ चंचल पासवान, भारतीय राष्ट्रीय दल से सुरेंद्र राम, गण सुरक्षा पार्टी से राम कुमार मांझी, बहुजन मुक्ति पार्टी से जितेंद्र राम, बहुजन समाज पार्टी से सुजीत कुमार राम, एआईएमआईएम से दीनानाथ मांझी,
निर्दलीय सत्येंद्र बैठा, भोला हरिजन, अनिल राम और नमीराम अपना भाग्य आजमा रहे हैं। मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के लिए प्रशासन के द्वारा लगातार मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है। बहरहाल, चार जून को मतगणना के दिन ही पता चलेगा कि जीत का सेहरा किसके सर बंधेगा।

यह भी पढ़े : VIP प्रत्याशी प्रेमनाथ चंचल के पक्ष में तेजस्वी-सहनी ने किया प्रचार

यह भी देखें : https://youtube.com/22scope

सुशील कुमार श्रीवास्तव की रिपोर्ट

Trending News

Social Media

157,000FansLike
27,200FollowersFollow
628FollowersFollow
679,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img