VIP प्रत्याशी प्रेमनाथ चंचल के पक्ष में तेजस्वी-सहनी ने किया प्रचार

VIP प्रत्याशी प्रेमनाथ चंचल के पक्ष में तेजस्वी-सहनी ने किया प्रचार

गोपालगंज : लोकसभा चुनाव प्रचार के लिए बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री व विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव और वीआईपी के संरक्षक मुकेश सहनी गोपालगंज पहुंचे। सदर प्रखंड के बाबू बिशुनपुर हाई स्कूल मैदान में आज मंगलवार को महागठबंधन के समर्थित वीआईपी प्रत्याशी प्रेमनाथ चंचल के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहाकि पिछले 10 सालों में गोपालगंज के लिए पीएम नरेंद्र मोदी ने कुछ नहीं किया।

22Scope News

तेजस्वी यादव ने कहा कि आपलोग एक काम बता दीजिए 2014 में पीएम नरेंद्र मोदी कहते थे मोदी आएगा तो अच्छा दिन लाएगा। हर साल दो करोड़ नौकरी और लोगों के खाते में 15 लाख रुपए देगा। पक्का मकान देंगे। मोदी एक काम नहीं किए और ना हीं एक भी चीनी मील खोलवाए। अगली बार यही बोलकर गए थे कि यहां के चीनी का चाय पिएंगे। 11 बार मोदी बिहार आए हैं  उनके 40 में से 39 सांसद क्या किए हैं, मोदी बता दीजिए।

वहीं वीआईपी के संरक्षक मुकेश सहनी ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी आरक्षण को खत्म कर रहे हैं। मोदी एयरपोर्ट, रेलवे और एलआईसी सहित सभी सरकारी संस्थानों को निजी कर रहे हैं। आरक्षण खत्म कर रहे हैं।उन्होंने लोगों महागठबंन्धन के समर्थित प्रत्याशी प्रेमनाथ चंचल के पक्ष में वोट करने की अपील की। इस अवसर पर राजद विधायक प्रेमशंकर यादव, विधायक राजेश सिंह कुशवाहा, पूर्व मंत्री सुरेंद्र महान, राजद जिलाध्यक्ष दिलीप सिंह, महिला जिलाध्यक्ष सुनीता सिंह और पिंटू बाबा सहित हजारों की संख्या में कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे।

यह भी पढ़े : CM नीतीश ने जदयू प्रत्याशी डॉ. आलोक कुमार सुमन के समर्थन में मांगे वोट

यह भी देखें : https://youtube.com/22scope

सुशील कुमार श्रीवास्तव की रिपोर्ट

Share with family and friends: