रांचीः चेन्नई में खेले गए आईपीएल के एकतरफा फाइनल मुकाबले में कोलकाता ने हैदराबाद को हराकर अपना तीसरा आईपीएल टाइटल जीता। कोलकाता ने बिल्कुल एकतरफा चले मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद को 8 विकेट से हराकर तीसरा खिताब अपने नाम किया।
10.3 ओवरो में ही जीत गया कोलकाता
चेन्नई के चेपोक स्टेडियम में हैदराबाद ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुना। पर उसका यह फैसला गलत साबित हो गया और पूरी टीम महज 113 रन पर ही ऑलआउट हो गई। उसके बाद कोलकाता की टीम ने महज 10.3 ओवरो में ही 114 रन का लक्ष्य हासिल कर लिया। कोलकाता की तरफ से वेंकटेश अय्यर ने मैच जिताऊ पारी खेलते हुए 26 गेंदो पर 52 रनों की पारी खेली।
ये भी पढ़ें- Tender Commission : आलमगीर आलम की आज कोर्ट में पेशी, होगा क्या जानें…
हैदराबाद की टीम ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी। उसकी शुरुआत बहुत ही खराब रही। महज दो रनों के अंदर ही टीम ने अपना पहला विकेट गंवाया। सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा और ट्रेविस हेड 6 रनों के अंदर ही आउट हो गए। आलम यह था कि महज 4 बल्लेबाज ही दहाईं के आंकड़े तक पहुंच पाए। टीम की तरफ से कप्तान पैट कमिंस ने सबसे ज्यादा 24 रन बनाया। उसके बाद टीम फिर संभल नहीं पाई और पूरी टीम 113 रनों के अंदर ही ऑलआउट हो गई। हैदराबाद की टीम ने आईपीएल के इतिहास में सबसे छोटा स्कोर बनाया है।
कोलकाता की तगड़ी गेंदबाजी के आगे हैदराबाद पस्त
कोलकाता की गेंदबाजी कमाल की रही। उसके गेंदबाजों ने काफी किफायती और बढ़ियां गेंदबाजी करते हुए हैदराबाद को 113 रनों पर ही ऑलआउट कर दिया। टीम की तरफ से आंद्रे रसेल ने 3 विकेट, स्टार्क ने 2 विकेट, हर्षित राणा ने 2 विकेट चटकाए।
ये भी पढ़ें- Jharkhand Weather Today : रेमल का कहर, कई उड़ाने रद्द, तेज हवाओं के साथ…
114 रन की पीछा करने उतरी कोलकाता की टीम ने महज 10.3 ओवरो में ही 2 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया और अपना तीसरा खिताब जीत लिया। टीम की तरफ से वेंकेटेश अय्यर ने 54 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली। वहीं गुराबाज ने 39 रन बनाए।
कोलकाता के लिए यह तीसरा खिताब है। इससे पहले उसने कोलकाता ने 2012 और 2014 में खिताब जीत चुका है। खिताब जीतने के बाद कोलकाता को इनाम के तौर पर 20 करोड़ रुपए मिले हैं वहीं उपविजेता हैदराबाद की टीम को 13 करोड़ रुपए मिले।
काव्या मारन को फिर मिली निराशा
हैदाराबाद की टीम दूसरी बार आईपीएल के फाइनल मुकाबले में हारी है। इससे पहले भी हैदराबाद उपविजेता रह चुकी है। इस हार से हैदराबाद की मालकिन काव्या मारन को फिर से निराशा हाथ लगी है। हैदराबाद की मालकिन काव्या मैनन को टीम का प्रदर्शन देखकर पूरी उम्मीद थी कि इस बार फिर से खिताब जीतेगी पर ऐसा हुआ नहीं और टीम एकतरफा मुकाबले में 8 विकेट से हार झेलना पड़ा।