पटना: लोकसभा चुनाव अब अपने अंतिम दौर में है और इस दौरान आरोप प्रत्यारोप का दौर भी तेज हो गया है। वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को जेल भेजने के प्रधानमंत्री के बयान पर कहा कि बिहार के युवाओं को धमकी दी जा रही है। यह सब हमलोग सहन नहीं करेंगे, मुकाबला करेंगे। राहुल गांधी के बिहार आगमन को लेकर मुकेश सहनी ने कहा कि हमलोगों ने पहले से ही कमान संभाल रखा है और अभी अगर राहुल गांधी आ रहे हैं तो बहुत अच्छी बात है।
उन्होंने बिहार की सभी सीटों को जीतने का दावा किया। मुकेश सहनी ने बिहार के उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी पर तंज कसते हुए कहा कि जिस बात की जानकारी नहीं है उस पर उन्हें बात नहीं करनी चाहिए। उन्हें किसी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष का नाम नहीं पता है ऐसे में वे राजनीति क्या करेंगे। वहीं मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव के बिहार आगमन को लेकर उन्होंने कहा कि क्या दिक्कत है, बिहार आइये घूमिये जाइये। लेकिन एक आग्रह है कि केवल चुनाव के समय नहीं आइये चुनाव बाद भी बिहार आइये और बिहार में कुछ काम भी करिये।
https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos
चुनाव परिणाम से पहले INDIA ALLIANCE की इस दिन बुलाई गई बैठक
पटना से विवेक रंजन की रिपोर्ट
PM PM PM PM
PM
Highlights
