Seraikela Train Accident : ट्रेन पर गिरा हाईटेंशन तार, दो गंभीर, एक का फटा सर, जांच में जुटी रेलवे…

Seraikela Train Accident

Seraikela Train Accident : सरायकेला जिला के चांडिल में सुइसा-तिरुलडीह स्टेशन में उस समय अफरातफरी का माहौल बन गया जब अचानक एक ट्रेन के बोगी पर जोर का बिजली का झटका लगा।

ये भी पढ़ें-Bokaro Crime : लोहा चोर गिरोह का भंडाफोड़, 4 गिरफ्तार, आगे हुआ… 

इस झटके में दो लोग गंभीर रुप से घायल हो गए। दोनों घायलों को ईलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां एक व्यक्ति की मौत की सूचना मिल रही है। हालांकि आधिकारिक तौर पर इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है।

चांडिल-मुरी रेलखंड पर घटी घटना

यह घटना सरायकेला जिला के चांडिल-मुरी रेलखंड पर घटी जब सुइसा-तिरुलडीह स्टेशन में नीलांचल एक्सप्रेस में अचानक हाई टेंशन तार की करंट दौड़ गई। हाई टेंशन तार की चपेट में आने से दो यात्री गंभीर रुप से घायल हो गए। उनमें से एक यात्री का सर फट गया जिससे घटनास्थल पर खून ही खून नजर आ रहा था। यात्री का खून रुकने का नाम नहीं ले रहा था।

ये भी पढ़ें-Ranchi Crime : गन्ना का जूस पीने रुका ड्राइवर, हो गई लाखों की लूट, यहां की है घटना… 

आनन-फानन में घायलों को बागमुंडी अस्पताल में भर्ती कराया है। घटना की सूचना मिलते ही रेलवे रेस्क्यू टीम घटनास्थल के लिए रवाना हो गयी है। घटना के बाद वहां पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया है। इतने बड़े ट्रेन हादसे के बाद रेलवे के कई आला अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं।

जानें कैसे हुआ हादसा

घटना के बारे में मिली जानकारी के अनुसार नीलांचल एक्सप्रेस ट्रेन में कई यात्री सवार थे। इसी दौरान ट्रेन के एक बोगी पर हाई टेंशन तार टूटकर गिरा। जिसके चपेट में बोगी में नीचे बैठे दोनों युवक आ गए। जिसमें दोनों युवक गंभीर रुप से घायल हो गए।

ट्रेन की फर्श पर बैठे थे दोनों यात्री

हालांकि इस घटना में सीट पर बैठे यात्रियों को कुछ नहीं हुआ। दोनों युवक ट्रेन की फर्श पर बैठे हुए थे जिसके कारण वे दोनों सीधे हाईटेंशन तार की चपेट में आ गए। दोनोंं को रेलवे ने अस्पताल में भर्ती कराया जहां इलाज के दौरान एक व्यक्ति के मौत की सूचना मिल रही है।

ये भी पढ़ें-Ranchi Crime : पार्ट टाइम जॉब के नाम पर रांची की NRI महिला से लाखों की ठगी, एक गिरफ्तार… 

हालांकि रेलवे की तरफ से इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई है। फिलहाल घटनास्थल पर रेलवे के द्वारा रेस्क्यू ऑपरेशन कार्य जारी है। घटना के बाद ट्रेन को आगे रवाना कर दिया गया है। घटना के बाद रेलवे की टीम मामले की जांच में जुट गई है।

 

Share with family and friends: