रांची: कनाडा से रिटायर होकर जनसेवा के लिए खूंटी के तोरपा आकर अस्पताल का संचालन करने वाली 85 वर्ष की महिला के साथ साइबर अपराधियों ने 29 लाख की ठगी कर ली ।
पीड़िता मर्सी भंगराज ने 27 मई को साइबर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। जिसमें पीड़िता ने बताया है कि तोरपा में अस्पताल का रजिस्ट्रेशन होने के बाद बधाई देते हुए साइबर अपराधियों ने झांसे में लिया और एक कन्साइनमेंट भेजने की बात कहते हुए प्रोसेसिंग चार्ज के नाम पर अलग-अलग बहाना बनाकर ठगी की।
29 लाख रुपए लेने के बाद भी जब लगातार पैसे की डिमांड होती रही तो संदेह हुआ। इसके बाद बुजुर्ग महिला ने अपने परिचित को पूरे मामले की जानकारी दी। पीड़िता ने पुलिस को बताया है कि रिटायरमेंट के बाद चिकित्सा व स्वास्थ्य के क्षेत्र में लोगों को सेवा करने के उद्देश्य से ही उन्होंने दया सागर अस्पताल की शुरुआत की है। तोरपा के लोगों को सेवा उपलब्ध कराई जा रही है।
प्राथमिकी दर्ज कराए जाने के बाद पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है। टेक्निकल सेल के माध्यम से साइबर अपराधियों तक पहुंचने का प्रयास किया जा रहा है। बैंक ऑफ इंग्लैंड एंड लेटर ऑफ ट्रस्ट के नाम से भेजा था ई-मेल