Sunday, September 28, 2025

Related Posts

मुजफ्फरपुर लोकसभा और वैशाली लोकसभा के मतगणना की सारी तैयारी पूरी

मुजफ्फरपुर : मुजफ्फरपुर लोकसभा और वैशाली लोकसभा क्षेत्र की मतगणना मुजफ्फरपुर जिला के अहियापुर बाजार समिति में सुबह आठ बजे शुरू हो जाएगी। इसको लेकर मुजफ्फरपुर जिला प्रशासन में निष्पक्ष, शांतिपूर्ण मतगणना सम्पन्न कराने के लिए पूरी तैयारी कर ली है। जिला निर्वाचन अधिकारी सह जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन और वरीय पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार की मौजूदगी में मतगणना कार्य में शामिल कर्मियों और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए। साथ ही डीएम और एसएसपी ने संयुक्त रूप से मतगणना केंद्र की तैयारी का घूम-घूमकर जायजा लिया। धारा-144 लगे होने के कारण विजेता प्रत्याशी को जुलूस निकालने के लिए सख्त मना किया गया है।

डीएम और एसएसपी ने मतगणना स्थल की तैयारियों का लिया जायजा

गौरतलब है कि मुजफ्फरपुर लोकसभा क्षेत्र से 26 प्रत्याशी जबकि वैशाली लोकसभा क्षेत्र से 15 प्रत्याशी के भाग्य का फैसला कल होगा। सबसे पहले पोस्ट वैलेट की गिनती होगी। जिला निर्वाचन अधिकारी सह जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि मतगणना की सारी तैयारी पूरी कर ली गई है।सुरक्षा और पारदर्शिता की दृष्टि से 200 से अधिक सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। वहीं वरीय पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार ने बताया कि कल 500 पुलिस फोर्स और 100 अधिकारी के अलावे अर्ध सैनिक बलों को लगाया गया है।

यह भी पढ़े : मतगणना को लेकर पूरे पटना जिले में धारा-144 लागू, कई जगहों पर फ्लैग मार्च

यह भी देखें : https://youtube.com/22scope

संतोष कुमार की रिपोर्ट

142,000FansLike
24,100FollowersFollow
628FollowersFollow
619,000SubscribersSubscribe