Loksabha Counting Update : रांची, हजारीबाग और गोड्डा में बीजेपी आगे, कड़ी टक्कर के बीच…..

Loksabha Election Result Live

 Loksabha Counting Update

Ranchi : रांची सीट पर चौथे राउंड की काउंटिंग खत्म हो चुकी है। ताजा आंकड़ों के मुताबिक चौथे राउंड के बाद संजय सेठ करीब 60626 वोटों से आगे चल रहे हैं। संजय सेठ को कुल 239254 वोट मिले हैं जबकि कांग्रेस प्रत्याशी यश्स्विनी सहाय को 178628 वोट मिले है।

वहीं बात करें हजारीबाग सीट की तो बीजेपी प्रत्याशी मनीष जायसवाल 70094 वोटों से आगे चल रहे हैं। मनीष जायसवाल को अभी तक कुल 162850 वोट मिले हैं जबकि कांग्रेस प्रत्याशी जेपी भाई पटेल को अभी तक 92756 वोट मिले हैं।

गोड्डा लोकसभा सीट में भी कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है। फिलहाल ताजा आंकड़ों के मुताबिक बीजेपी प्रत्याशी निशिकांत दुबे 5404 वोट से आगे चल रहे हैं। प्रदीप यादव निशिकांत को जोरदार टक्कर दे रहे हैं। अभी तक प्रदीप यादव को 196722 वोट मिल चुका है।

हालांकि अभी भी मतगणना जारी है। इस सीट पर यश्स्विनी सहाय संजय सेठ को कड़ी टक्कर दे रही है।

 

Share with family and friends: