दिल्ली: बड़ी खबर राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से है जहां कुछ ही देर में BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा के आवास पर बैठक होगी। बैठक में भाजपा के वरिष्ठ नेता शामिल होंगे। बताया जा रहा है कि लोकसभा चुनाव में एनडीए गठबंधन के बहुमत मिलने और बुधवार को एनडीए घटक दलों की बैठक के बाद नई कैबिनेट की गठन पर चर्चा के लिए भाजपा नेताओं की बैठक की जाएगी।
बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमित शाह, राजनाथ सिंह समेत भाजपा के बड़े नेता शामिल होंगे। बताया जा रहा है कि भाजपा नेता आपस में बैठक कर मंत्रणा के बाद आज शाम सरकार बनाने का दावा राष्ट्रपति के समक्ष पेश करेंगे। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बैठक में कैबिनेट को लेकर भी चर्चा की जाएगी।
विश्व पर्यावरण दिवस: बिहार 2030 तक गंभीर जल संकट का सामना कर सकता है-पर्यावरणविद
BJP BJP
Highlights