दिल्ली : दिल्ली के पुराने संसद भवन से सेंट्रल हॉल में आज यानी सात जून को एनडीए संसदीय दल की बैठक हुई। जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा, आंध्र प्रदेश के भावी सीएम चंद्रबाबू नायडू, बिहार के सीएम नीतीश कुमार, हम के संरक्षक जीतनराम मांझी, लोजपा (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान, महाराष्ट्र के सीएम एकनाश शिंदे सहित एनडीए के तमाम नेता मौजूद रहे। साथ ही एनडीए के तमाम नवनर्विचित सांसद भी मौजूद थे। एनडीए की बैठक में नरेंद्र मोदी को तीसरी बार एनडीए संसदीय दल के नेता चुना गया।
बैठक में पीएम मोदी चुने गए NDA संसदीय दल के नेता
इसके बाद एनडीए के नेताओं ने अभी-अभी राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश किया गया। एनडीए के नेताओं ने राष्ट्रपति को समर्थक सांसदों की लिस्ट सौंपी। इससे पहले नरेंद्र मोदी बीजपी के कद्दावर नेता व पूर्व उपप्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी से मिलने ने उनके घर पहुंचे और उनसे आशीर्वाद लिया। इसके बाद मोदी दूसरे कद्दावर नेता मुरली मनोहर जोशी के घर जाकर मिलेंगे। वहीं पीएम मोदी पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मिलने उनके आवास जाएंगे। बता दें कि नरेंद्र मोदी नौ जून को तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे।
यह भी पढ़े : Breaking : राष्ट्रपति से मिले मोदी, बनाएंगे तीसरी बार सरकार
यह भी देखें : https://youtube.com/22scope
Highlights
















