नई दिल्ली: आज कांग्रेस कार्यसमिति (CWC) की बैठक दिल्ली में होगी।कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक के बाद आज शाम में संसदीय दल की भी बैठक होगी। संसदीय दल की बैठक में लोकसभा चुनाव के प्रदर्शन पर समीक्षा और नेता प्रतिपक्ष पर चर्चा की जाएगी। सीडब्ल्यूसी की बैठक दिल्ली के होटल अशोक में सुबह 11 बजे होगी उसके बाद एक बजे प्रेस वार्ता होगी।
मामले में जानकारी देते हुए कांग्रेस नेता जयराम नरेश ने बताया कि कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक होटल अशोक में 11 बजे होगी उसके बाद दोपहर एक बजे प्रेस वार्ता की जाएगी। उन्होंने बताया कि शाम करीब 5 बजे के करीब संसदीय दल की बैठक होगी जिसमें राज्यसभा और लोकसभा के सभी सांसद मौजूद रहेंगे। माना जा रहा है कि कांग्रेस ससदीय दल की बैठक में संसदीय दल का नेता सोनिया गांधी को चुना जाएगा जिसके बाद वे लोकसभा नेता प्रतिपक्ष का चुनाव करेंगी। यह भी चर्चा है कि राहुल गांधी को नेता प्रतिपक्ष का नेता चुना जाएगा।
हम NDA की सरकार में मजबूती से हैं और रहेंगे- JDU
CWC CWC
Highlights

