Ranchi : आज 9 जून को धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा जी के शहादत दिवस के अवसर पर गांडेय विधायक कल्पना सोरेन ने श्रद्धासुमन अर्पित किया।
इस अवसर पर कल्पना सोरेन ने कहा कि भगवान बिरसा मुंडा के बलिदान और संघर्ष ने आदिवासी समाज समेत पूरे विश्व में आत्मसम्मान और गरिमा की भावना को प्रबल किया है। आज वे पूरी दुनिया के शोषित और पीड़ित लोगों के लिए प्रेरणा स्रोत हैं।
आगे उन्होंने कहा कि हर अन्याय के खिलाफ उलगुलान, यही पुरुखों का रास्ता है। उनके दिखाए मार्ग पर हम सदैव आगे बढ़ेंगे, तानाशाहों के समक्ष कभी नहीं झुकेंगे।