Wednesday, July 9, 2025

Related Posts

फिर से विवादों में एसएनएमएमसीएच, नवजात को ले उड़ी महिला चोर

धनबादः एसएनएमएमसीएच, धनबाद के स्त्री और प्रसव रोग विभाग से दो महिलाएं द्वारा एक नवजात बच्चे को लेकर भागने से मेडिकल कॉलेज की सुरक्षा पर सवाल उठने लगे हैं. इसके पहले भी एसएनएमएमसीएच से इलाजरत मूक बधिर युवती से दुष्कर्म और महिला मरीजों और उनके परिजनों से छेड़खानी की कई घटनाएं भी सामने आ चुकी है.

फिर से विवादों में एसएनएमएमसीएच, नवजात को ले उड़ी महिला चोर

बता दें कि भूली शक्ति मार्केट निवासी 25 वर्षीय पत्नी गुड़िया देवी का प्रसव दोपहर 2.30 बजे हुई थी. इस बीच दो महिला चोर ने नवजात को खेलाने के बहाने गुड़िया देवी की सास से ले लिया और चकमा देकर नवजात को लेकर फरार हो गई. पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में  कैद है.

कैमरे की जांच करने पर यह देखा जा रहा है कि दो महिला वार्ड में आई, इसमें से एक पीली साड़ी पहने हुए महिला नवजात को लेकर जन औषधि केंद्र के रास्ते ओपीडी की ओर गई. उसके साथ एक और महिला थी. दोनों ने अपने-अपने चेहरे पर मास्क लगा रखा था. ओपीडी के बाहर पहले से ही एक महिला लाल रंग की साड़ी पहने खड़ी थी. लाल रंग की साड़ी पहने महिला के साथ एक लगभग सात वर्ष की लड़की भी थी. नवजात को गोद लेकर दोनों अलग-अलग रास्ते से फरार हो गईं.

अस्पताल प्रबंधन ने नवजात की चोरी के लिए महिला चोरों द्वारा रेकी किये जाने की आशंका व्यक्त की है. गुड़िया देवी से पहले भी इस वार्ड में दो प्रसव हुआ था. लेकिन, उन सभी के साथ उनके परिजन थे, जबकि गुड़िया देवी के साथ सिर्फ उसकी सास थी. महिला चोरों को गुड़िया देवी आसान शिकार नजर आई.

अस्पताल प्रबंधन ने मामले की सूचना सरायढेला पुलिस को दी है, पुलिस मामले की जांच कर रही है.

बोकारो : अस्पताल में नवजात की मौत, परिजनों ने लगाया लापरवाही का आरोप