रांची : झारखंड हाईकोर्ट में कांग्रेस नेता राहुल गांधी की याचिका पर सुनवाई हुई. अदालत ने इस मामले में अंतरिम राहत की अवधि को बढ़ा दिया है. मामले की अगली सुनवाई 7 दिसंबर को होगी.
दरअसल राहुल गांधी ने लोकसभा चुनाव के दौरान रांची के मोराबादी मैदान में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा था कि सभी मोदी नाम वाले चोर होते हैं. जिसके बाद उनके खिलाफ भाजपा नेताओं ने सिविल कोर्ट में शिकायत दर्ज कराया था. इस पर अदालत ने संज्ञान लेते हुए राहुल गांधी के खिलाफ समन जारी किया था. पूर्व में अदालत ने उनके खिलाफ किसी भी तरह की कार्रवाई पर रोक लगा दी थी, जिसे आज की सुनवाई के दौरान बरक़रार रखा गया है.
रिपोर्ट : प्रोजेश