Minister Attempts Suicide : तीसरी मंजिल से विधायकों संग कूदे महाराष्ट्र के मंत्री, बची जान

मुंबई के मंत्रालय भवन में तीसरी मंजिल से कूदे मंत्री और विधायक सुरक्षा जाली में फंसकर बाल-बाल बचे।

डिजीटल डेस्क: Minister Attempts Suicideतीसरी मंजिल से विधायकों संग कूदे महाराष्ट्र के मंत्री, बची जान। महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में शुक्रवार को राज्य के जनजातीय मंत्री नरहरि जिरवाल ने मंत्रालय भवन से छलांग लगा दी। उन्होंने मंत्रालय की तीसरी मंजिल से छलांग लगाई।

उन्होंने मंत्रालय के केंद्र में लगे सुरक्षा जाल को पार कर लिया। जिरवाल के बाद कुछ और आदिवासी विधायक भी कूद गए। हालांकि, नीचे जाली रहने के कारण सभी की जान बच गई।

जिरवाल के कूदने से पहले से पहले कुछ विधायकों के साथ मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे से मुलाकात की थी, लेकिन यह बैठक नाकाम रही। इसके बाद जिरवाल समेत 2 विधायक इमारत से ही कूद गए।

महाराष्ट्र के मंत्रालय भवन में इस घटना से सनसनी…

उपमुख्यमंत्री अजीत पवार गुट के विधायक नरहरी जिरवाल शिंदे सरकार की तरफ से धनगर समाज को एसटी का दर्जा दिए जाने के फैसले के खिलाफ हैं। वे अपनी ही सरकार के फैसले की विरोध कर रहे हैं।

इससे कुछ घंटे पहले नरहरि ने कहा था कि मुख्यमंत्री शिंदे को हमारी बात सुननी होगी। अगर वह नहीं सुनेंगे तो हमारे पास प्लान बी तैयार है। उसके बाद से आदिवासी विधायक आज सुबह से ही मंत्रालय में धरना दे रहे हैं।

सुबह मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे का भी इन विधायकों ने रास्ता रोका। आंदोलनरत इन विधायकों की मांग है कि आदिवासी आरक्षण के तहत धनगरों को आरक्षण नहीं दिया जाए। मं

त्रालय भवन में मंत्री और विधायकों के सुसाइडल जंप की घटना से सनसनी फैल गई और आनन-फानन सभी सुरक्षा के लिए दौड़े।

मुंबई के मंत्रालय भवन में तीसरी मंजिल से कूदे मंत्री और विधायक सुरक्षा जाली में फंसकर बाल-बाल बचे।
मुंबई के मंत्रालय भवन में तीसरी मंजिल से कूदे मंत्री और विधायक सुरक्षा जाली में फंसकर बाल-बाल बचे।

पूरे वाकये का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, सुरक्षा जाली से बची जान…

उपमुख्यमंत्री अजीत पवार गुट के विधायक नरहरी जिरवाल महाराष्ट्र विधानसभा के डिप्टी स्पीकर हैं।  तीसरी मंजिल से कूदने के बाद सुरक्षाकर्मियों और पुलिस ने विधायक नरहरी और उनके समर्थकों को जाली से नीचे उतारा।

फिलहाल मंत्रालय में सुरक्षा के बीच उन्हें एक जगह पर बिठाया गया है। कूदने के दौरान वह सुरक्षा जाली पर अटक गए।

बता दें कि इससे पहले भी इमारत से कूदने की ऐसी घटना कई हो चुकी है। ऐसे में इस को जाली लगाया गया था। पूरे वाकए का वहां मौजूद लोगों ने वीडियो भी बनाया। उन्हीं वीडियों में से एक 10 सेकेंड वाला वीडियो तेजी से वायरल हुआ है।

Share with family and friends: