पटना : जदयू विधान पार्षद सह पार्टी के मुख्य प्रदेश प्रवक्ता नीरज कुमार ने मीडिया में बयान जारी कर नरेंद्र मोदी को तीसरी बार देश का प्रधानमंत्री बनने का स्वागत किया है। उन्होंने कहा कि हमारे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अगुवाई में बिहार में एनडीए गठबंधन ने तीन चौथाई लोकसभा सीटें जीतने का काम किया है।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार में बिहार से जीतनराम मांझी, राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह, रामनाथ ठाकुर, नित्यानंद राय, गिरिराज सिंह, चिराग पासवान, सतीश चंद्र दूबे और राजभूषण निषाद को मंत्रिमंडल में शामिल कर निश्चित तौर पर बिहार का सम्मान बढ़ाने का काम किया है। उन्होंने कहा कि अनुभवी लोगों को शामिल करने से केंद्रीय मंत्रिपरिषद में बिहार की हिस्सेदारी बढ़ी है।
पार्टी के मुख्य प्रदेश प्रवक्ता ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और हमारे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जोड़ी ने राजनीति में जो बदलाव किया है वो देश की जनता के लिए भविष्य में एक मानक स्थापित करने का काम करेगा। दिल्ली में शपथ ग्रहण समारोह को लेकर बिहार में भी जश्न का माहौल देखा गया। जदयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने खुशी में पटना की सड़कों पर ढोल बजाते दिखे गए।
यह भी पढ़े : सम्राट ने कहा- विकसित भारत के संकल्प के साथ लगातार तीसरी बार PM बनने पर मोदी को कोटिशः बधाई
यह भी देखें : https://youtube.com/22scope
अविनाश सिंह की रिपोर्ट