Patna में अतिक्रमण हटाने के दौरान प्रशासन और दुकानदार के बीच भिड़ंत

Patna

पटना: राजधानी पटना के पटना जंक्शन के समीप शुक्रवार को नगर निगम के कर्मी अतिक्रमण हटाने पहुंचे। अतिक्रमण हटाने के दौरान दुकानदारों ने प्रशासन का जम कर विरोध किया और सड़क जाम कर दिया। दुकानदारों के विरोध के बाद प्रशासन ने हल्का बल प्रयोग भी किया। दुकानदारों का बवाल तब और भी बढ़ गया जब कर्मियों ने दुकानदार के कुछ ठेलों को सामान समेत सड़क पर पलट दिया। इस दौरान नगर निगम कर्मी और गोलंबर के पास मौजूद ट्रैफिक चेकपोस्ट के कर्मियों और दुकानदारों के बीच भिड़ंत हो गई।

बताया जा रहा है कि भिड़ंत में दो दुकानदार घायल हो गए। मामले की जानकारी के बाद कोतवाली थाना की पुलिस मौके पर पहुंच कर दुकानदारों को समझा बुझा कर हंगामा को शांत करवाई। मामले में कोतवाली थाना के थानेदार ज्योति कुमार बसु ने बताया कि दुकानदारों को समझा बुझा कर मामले को शांत करा दिया गया। सड़क से दुकानदारों को हटा दिया गया यातायात सामान्य है। दुकानदारों और प्रशासन के बीच टकराव में सांची और रशीद नाम के दो दुकानदार घायल हो गए जिन्हे इलाज के लिए गार्डिनर अस्पताल भेजा गया है।

29 जून को होगी JDU राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक, माना जा रहा है अहम

https://youtube.com/22scope

पटना से विवेक रंजन की रिपोर्ट

77वें जन्मदिन 77वें जन्मदिन 77वें जन्मदि77वें जन्मदिन77वें जन्मदिनन
Patna Patna Patna

Patna

Share with family and friends: