Ranchi – सुप्रीम कोर्ट के द्वारा नीट परीक्षा में हुए गड़बड़ी मामले में सुनवाई के बाद JMM नेता सुप्रियो भट्टाचार्य ने प्रेस वार्ता कर इस पूरे मामले पर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए कहा कि 4 जून को लोकसभा चुनाव का परिणाम आया और एनटीए के द्वारा नीट परीक्षा का भी परिणाम आया और इसमें रांची का भी एक मेधावी छात्र 720 अंक लाया लेकिन कुछ देर बाद 720 और 719 का अंतर पता चला।
ये भी पढ़ें- Ranchi पहुंचने पर अन्नपूर्णा देवी ने बताया कैसे बनेगी डबल इंजन सरकार…
उन्होंने केंद्र सरकार पर भी निशाना साधते हुए कहा कि सरकार गठन के बाद जब यह मामला केंद्र की सरकार के पास आया तो इस विभाग के मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि कही कोई धांधली नहीं हुई लेकिन उन्हीं के राज्य के पुलिस ने कहा कि इसको लेकर लोग गिरफ्तार हुए हैं।
23 लाख बच्चो का भविष्य अधर में
23 लाख बच्चे दिन रात एक करके इस परीक्षा की तैयारी की थी उनके साथ केंद्र सरकार ने कितना बड़ा धोख़ा किया। उनके जो संपोषित दलाल हैं जो कोचिंग चलाते हैं उनका ही यह सब काम हैं और यह कहीं ना कहीं गुजरात और राजस्थान से इसका तार जुड़ा हुआ हैं।
ये भी पढ़ें- Ranchi आने के बाद गरजे संजय सेठ, कहा-ये खटाखट कहां है !
विगत 10 वर्षो में मोदी के शासन काल में 41 बार पेपर लीक हुआ है यह कोई साधारण बात नहीं है। झामुमो की ओर से मैं यह मांग करता हूँ की अभिलंब सीबीआई और ईडी के जरिए इसकी जाच होनी चाहिए।