Muzaffarpur : मुजफ्फरपुर में सनसनीखेज चिटफंड कंपनी में नौकरी के नाम लड़कियों के साथ दुर्व्यवहार मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने मामले के मुख्य आरोपी तिलक सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने मुख्य आरोपी तिलक सिंह को गोरखपुर से गिरफ्तार किया है वहीं एसआईटी का गठन कर मामले की छानबीन की जा रही है।
मामले में सिटी एसपी अवधेश सरोज दीक्षित ने बताया कि मामले के मुख्य आरोपी तिलक सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उन्होंने पीड़िता के साथ यौन शोषण के आरोप को ख़ारिज करते हुए बताया कि मामले में अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रह है। कंपनी पर पूर्व में भी एफआईआर हुआ था जिसमें सात लोगों को गिरफ्तार कर जेल भी भेजा गया था।
बता दें कि मुजफ्फरपुर के अहियापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत संचालित एक फर्जी मार्केटिंग कंपनी के नाम पर सोशल मीडिया में नौकरी का इस्तेहार दिया जाता था और मोती सैलरी के नाम पर लड़कियों से मोती रकम भी वसूली जाती थी। मामले में एक पीड़िता ने यौन शोषण का आरोप लगाते हुए कंपनी संचालक और उनके सहयोगियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है।
https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos
विधानसभा चुनाव से पहले लक्ष्य से अधिक सरकारी नौकरी देगी नीतीश सरकार, रोजगार देने के मामले में…
मुजफ्फरपुर से संतोष कुमार की रिपोर्ट
MUZAFFARPUR MUZAFFARPUR Muzaffarpur
Highlights