रांची : जगन्नाथपुर रथ मेला का आयोजन सात जुलाई से होगा। पिछली बार की तरह इस बार भी मेले में दुकान लगाने के लिए दुकानदारों को पैसे देने होंगे। इसके लिए मेला परिसर का टेंडर किया जाएगा।
दुकानों का आकार तय किया जाएगा। उसी अनुसार रोजाना की दर से किराया तय होगा। मेला के सफल आयोजन को लेकर डीसी राहुल कुमार सिन्हा ने मंगलवार को मंदिर प्रबंधन कमेटी के पदाधिकारियों के साथ बैठक की।
उन्होंने कहा कि इस बार भी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाएंगे। चारों ओर सीसीटीवी से निगरानी होगी। अतिरिक्त पुलिस बल को तैनात किया जाएगा। पार्किंग के लिए अलग जगह तय की जाएगी।
डीसी ने सुरक्षा के दृष्टिकोण से मंदिर और रथ के पास दो-दो पुलिसकर्मियों को तैनात करने का निर्देश दिया। चारों ओर लाइट लगाने के लिए भी कहा।
बैठक में जगन्नाथपुर मंदिर न्यास समिति रांची के प्रभारी अध्यक्ष रणेंद्र कुमार, सचिव मिथिलेश कुमार, उपाध्यक्ष अशोक नारसरिया, कोषाध्यक्ष, विनोद कुमार सहित अन्य थे।
