Bokaro : दो लाख रूपए चुराने का आरोप लगाकर ससुरालियों द्वारा दामाद को बंधक बनाकर
Highlights
रखे जाने का मामला प्रकाश में आया है।
हालांकि बंधक बनाकर रखे जाने की सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसे मुक्त करा लिया है।
घटना Bokaro जिले के पिंड्रजोरा थाना क्षेत्र की है।
मालूम हो कि पश्चिम बंगाल के पुरुलिया जिले के बलरामपुर निवासी उज्ज्वल गोप की शादी पिंडराजोरा थाना क्षेत्र के
काशी झरिया के यादवटोला मे हुई थी।
दामाद उज्ज्वल गोप गुरुवार को ससुराल ब्रहानंद गोप के घर आया था जहां गोदरेज में रखे हुए दो लाख रूपए
तथा एक मोबाइल फोन लेकर चंपप्त हो गया।
इसके बाद पुनःससुराल आ धमका।जिसके बाद साला विद्युत कुमार गोप ने उसे घर में बंद कर उससे पैसे देने
का आग्रह किया लेकिन उज्ज्वल गोप पैसे लेने से इंकार कर दिया।
इसके बाद उसे घर में बंधक बनाकर रखा गया,बाहर निकलने पर प्रतिबंध लगा दिया गया।
हालांकि बंधक बनाने वाले लोगों ने बंधक बनाने से किया है।
bokaro