बेगूसरायः बखरी थाना क्षेत्र के बागवन पंचायत के लौछे सिसौनी गाँव में तेज रफ्तार स्कूल बस ने एक पाँच वर्षीय बच्चे को ठोकर मार दी, हादसे में बच्चे की मौत हो गई.
घटना से नाराज लोगों ने सड़क जाम कर दिया. ग्रामीणों ने बस चालक को पकड़ एक कमरे में बंद प्रदर्शन शुरु कर दिया. मौके पर पहुंची पुलिस आक्रोशित ग्रामीणों को समझाने का प्रयास कर रही है.
मृतक कि पहचान गोदल सदा का पाँच वर्षीय नाती शिवम कुमार के रूप में हुई है. मृतक आठ दिन पूर्व दुर्गा पूजा में मेला देखने अपने ननिहाल आया हुआ था. ग्रामीण मृतक के परिजनों को मुआवजे की मांग कर रहे हैं.