Deputy CM विजय सिन्हा ने तेजस्वी को दी नसीहत, कहा ‘अपने लोगों को सचेत कर दीजिये…’

पटना: बिहार के उप मुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट पर पलटवार किया है और कहा कि तेजस्वी पहले जिस संवैधानिक पद हैं उसका सही से निर्वाहन करें। विजय सिन्हा ने तेजस्वी यादव पर तंज कसते हुए पूछा कि क्या नेता प्रतिपक्ष की जिम्मेवारी से मुक्त होना है? जनता के बीच नहीं जाना, जनता के आंसू नहीं पोछना, प्रशासनिक कार्रवाई से अवगत नहीं कराना, सरकार पूरी तरह सजग है और कार्रवाई कर रही है।

आपको मैंने कहा था कि 24 घंटे के अंदर बताइये कि पेपर लीक मामले में जो जांच चल रही है उसमें बताइये कि प्रीतम और सिकंदर से आपका क्या संबंध है। आप सच क्यों नहीं बता रहे, लोगों को भ्रमा रहे हैं। उन्होंने बैंक लूट के दौरान पुलिस एनकाउंटर का जिक्र करते हुए कहा कि हम पूरी तरह से सजग हैं आप भी अपने लोगों को सजग कीजिये और कह दीजिये कि अपराध और भ्रष्टाचार में लिप्त रहेंगे तो बख्से नहीं जाएंगे। सरकार सब पर निगाह रख रही है और सजगता से काम कर रही है।

विजय सिन्हा ने तेजस्वी को नसीहत दी कि सिर्फ ट्वीट न करें, अपनी जिम्मेवारी का निर्वाहन सही से करें। बता दें कि तेजस्वी यादव ने प्रधानमंत्री के नाम एक एक्स पोस्ट में बिहार में आपराधिक घटनाओं का जिक्र करते हुए सरकार को लॉ एंड आर्डर मामले में फेल बताया था और सवाल किया था कि आखिर आप क्या कर रहे है।

यह भी पढ़ें- Om Birla हो सकते हैं लोकसभा स्पीकर, आज करेंगे नामांकन

https://youtube.com/22scope

पटना से अविनाश सिंह की रिपोर्ट

Deputy CM Deputy CM Deputy CM

Deputy CM

Trending News

Social Media

157,000FansLike
27,200FollowersFollow
628FollowersFollow
679,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img