पटना: आम तौर पर पुलिस वालों के बारे में कहा जाता है कि पुलिस वाले ने इसकी पिटाई कर दी उसकी पिटाई कर दी लेकिन एक मामला सामने आया है राजधानी पटना से जहां पुलिसवालों ने एक पुलिसवाले की ही जम कर पिटाई कर दी। पिटाई ऐसी की उसे पीएमसीएच में भर्ती होना पड़ा। मामला है गांधी मैदान टीओपी की जहां पदस्थापित एक एएसआई भोला शर्मा ने अपने ही टीओपी के तीन पीएसआई पर पिटाई कर आरोप लगाया है।
पीड़ित पुलिसकर्मी ने बताया कि एक लड़की ने टेम्पो में सामान छूट जाने की शिकायत लेकर आई थी जिसके बाद मैं सीसीटीवी फुटेज देखने गया था। इसी दौरान पीएसआई अविनाश ने फोन कर बुलाया और गाली गलौज शुरू कर दिया। इसी बीच पीएसआई राहुल और पंकज भी आ गए और सभी लोगों ने मिल कर पिटाई शुरू कर दी। पीड़ित पुलिसकर्मी ने आरोप लगाया कि उनलोगों ने छाती और सर पर ज्यादा वार किया है जिससे उन्हें गंभीर चोट आई है।
पीएमसीएच में इलाज के दौरान उनका सिटी स्कैन करवाया गया है। पीड़ित पुलिसकर्मी ने न्याय के लिए न्यायालय जाने की बात कही है। अब आगे देखना है कि आखिर इस मामले में पुलिस के वरीय अधिकारी क्या कुछ कार्रवाई करते हैं।
यह भी पढ़ें– Bihari अगर मजदूरी करने जा सकता है तो बिहारी दूसरे राज्यों में फैक्ट्री लगा भी सकता है- प्रशांत किशोर
पटना से चंदन तिवारी की रिपोर्ट
Patna Patna Patna Patna
Patna