Kolebira : जिले के लाखों लोगों की जमा पूंजी Sahara India में फंसी हुई है, केंद्र की भाजपा सरकार और राज्य की
Highlights
इंडिया गठबंधन की सरकार दोनों गरीबों की जमा पैसे को वापस दिलाने के संबंध में कोई ठोस पहल नहीं कर रही है।
झारखंड पार्टी Sahara India में जमा पैसे वापस करवाने की मांग को लेकर जल्द ही आंदोलन के रूपरेखा तैयार करेगा।
जिले के गरीब आदिवासियों का पैसा बर्बाद होने नहीं दिया जाएगा।
झारखंड पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष सह पूर्व मंत्री एनोस एक्का ने कहा कि जल्द ही पार्टी के द्वारा सहारा इंडिया के सभी
खाताधारियों की बैठक करते हुए रणनीति तैयार की जाएगी और उग्र आंदोलन किया जाएगा।
साथ ही साथ जरूरत पड़ने पर न्यायालय का भी सहारा लिया जाएगा।
बेटी की शादी और इलाज नहीं करा पा रहे हैं Sahara India के निवेशक – एनोस
एनोस एक्का ने कहा कि सहारा इंडिया हमारे जिले के लोगों की मेहनत की गाढ़ी कमाई दबाए बैठा है।
राशि का भुगतान नहीं होने से बेटियों की शादी नहीं हो पा रही है,गंभीर रूप से बीमार परिजनों का समुचित इलाज
नहीं करा पा रहे हैं।
एनोस ने कहा कि कई बार सहारा इंडिया से पैसा मांगा गया, लेकिन थोडी बहुत राशि ही कुछ लोगों को ही लौटायी जा रही है,
जमा पूंजी वापस नहीं की जा रही है।
Report : Anuj Kumar Sahu