Wednesday, July 2, 2025

Related Posts

Breaking : जगन्नाथ मेले का इतने करोड़ में हुआ टेंडर, पटना की इस कंपनी को मिला…

Breaking 

रांची: राजधानी रांची के जगन्नाथपुर में लगने वाले जगन्नाथ मेले सह रथ यात्रा के लिए आज टेंडर प्रक्रिया पूरी की गई। पटना के आरंभ बिजनेस एंड मार्केटिंग कंपनी को इस बार रथ मेला का टेंडर मिला है। कंपनी को यह टेंडर 1 करोड़ 92 लाख रुपए में मिला है।

पिछले बार 75 लाख में हुआ था टेंडर

बता दें कि पिछले साल से जगन्नाथ मेले में टेंडर प्रक्रिया की जा रही है। पिछले साल भी टेंडर प्रक्रिया से मेला का ठेका दिया गया था, जिसमें आरएस इंटरप्राइजेज ने 75 लाख की सबसे ऊंची बोली में टेंडर लिया था। इस साल हुए टेंडर प्रक्रिया में ठेका लेने के लिए न्यूनतम बोली 31 लाख रुपए से शुरू हुई थी।

ये भी पढ़ें- Deoghar Ropeway Accident : दामोदर रोपवेज एंड इंफ्रा 5 साल के लिए ब्लैकलिस्टेड… 

इस टेंडर के लिए 11 कंपनियों ने टेंडर डाला था। जिसके बाद 3 कंपनियों के टेंडर को टेक्निकल बीड में रद्द कर दिया गया। जिसके बाद पटना की आरंभ बिजनेस एंड मार्केटिंग कंपनी ने 1 करोड़ 92 लाख रुपए में टेंडर हासिल कर लिया।