जमुई: बिहार के जमुई से डबल मर्डर (Double Murder) का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। एक महिला और उसके पांच वर्षीय बेटा की घर में ही हत्या कर दी गई। मृतिका के मायके वालों ने पति पर दहेज़ के लिए हत्या करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने मृतिका के पति और सास-ससुर को हिरासत में ले लिया है। घटना जमुई के चकाई थाना क्षेत्र के परांची गांव की है जहां बीती देर रात एक महिला और उसके पांच वर्षीय बेटा की चाकू मार कर हत्या कर दी गई।
मामले में मृतिका के पति ने बताया कि रात करीब ढाई बजे वह पेशाब करने घर से बाहर निकला तभी उसकी पत्नी जोर से चिल्लाई। चिल्लाने की आवाज सुन जब वापस दौड़ कर पहुंचा तो देखा पत्नी और बच्चा दोनों की चाकू मार कर हत्या हो चुकी थी। उसके आवाज पर बगल के कमरे से उसके माता पिता और पड़ोसी भी जग कर आए और फिर पुलिस को मामले की सूचना दी गई।
मृतिका के माता पिता ने अपने ही दामाद पर दहेज़ के लिए हत्या करने का आरोप लगाया है। उन्होंने बताया कि बेटी की शादी करीब 10 वर्ष पहले की थी। दामाद घर बनाने के लिए रूपये की मांग कर रहा था लेकिन मांग पूरी नहीं किये जाने पर उसने ही अपनी पत्नी और बेटे की हत्या कर दी। मामले में पुलिस ने मृतिका के माता पिता के बयान के आधार पर मृतिका के पति और सास ससुर को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
https://www.youtube.com/@22scopebihar/
यह भी पढ़ें- Patna में टेम्पो चोर गिरोह का एक सदस्य गिरफ्तार, भेजा गया जेल
जमुई से बी एम भगत की रिपोर्ट
Double Murder Double Murder Double Murder
Highlights




































