रांची: ईडी ने जमीन माफिया कमलेश कुमार को तीसरा समन कर पूछताछ के लिए शुक्रवार को हिनू स्थित कार्यालय बुलाया था। लेकिन कमलेश कुमार पूछताछ के लिए ईडी कार्यालय में उपस्थित नहीं हुआ।
अब ईडी उसकी गिरफ्तारी के लिए कोर्ट से गिरफ्तारी वारंट ले सकता है। हालांकि, उसके विरुद्ध कांके थाना में अवैध रूप से कारतूस रखने के मामले में आर्म्स एक्ट में पहले से केस दर्ज है।
रांची पुलिस उसे इस मामले में पहले ही तलाश कर रही है। ईडी ने उसके फ्लैट और उसके घर पर 21 जून को छापेमारी की थी। छापेमारी में उसके फ्लैट से एक करोड़ रुपए नगद और 100 कारतूस के साथ जमीन के कई दस्तावेज मिले थे।
कमलेश के विरुद्ध अब तक जमीन घोटाला, मारपीट आदि से संबंधित जितने भी मामले दर्ज हैं, सबको ईडी ने लिया है और उन्हें अपने ईसीआइआर में जोड़ लिया है।
उन सभी मामलों की जांच शुरू कर दी गई है। ईडी को उसके फ्लैट से जिन जमीनों के दस्तावेज मिले हैं, उनकी भी जांच की जा रही है।