Koderma : और यहां दो पक्षों में हो गया विवाद, उसके बाद जो हुआ…

Koderma

Koderma : कोडरमा में आज दो पक्षों के बीच विवाद खड़ा हो गया। इसका वजह था ऐश। थर्मल पावर प्लांट से निकलने वाले ऐश ढुलाई को लेकर एक बार फिर से विवाद गहरा गया है। दरअसल यह पूरा विवाद ठेकेदारी को लेकर है, जिसमे स्थानीय और बाहरी-भीतरी के साथ-साथ वर्चस्व को लेकर दो गुट आमने-सामने हैं।

ये भी पढ़ें- सत्य परेशान हो सकता है पर पराजित नहीं हो सकता-Banna Gupta 

फिलहाल कोडरमा थर्मल पावर प्लांट से निकलने वाले ऐश की ढुलाई पूरी तरह से बंद है। आपको बता कि वहां मौजूद ऐश की ढुलाई नहीं होने से ग्रामीण परेशान हैं क्योंकि इससे प्रदूषण फैल रहा है। इधर प्लांट से निकलने वाले ऐश की उठाई नहीं होने से परेशान विस्थापित गाँव के लोगों ने बैठक की और ऐश की उठाई नहीं होने से नाराजगी जताई।

ऐश का उठाव नहीं होने से ग्रामीण परेशान

ग्रामीणों की माने तो ऐश उठाई का नया टेंडर मई में ही आवंटित कर दिया गया है, लेकिन गांव के कुछ राजनीतिक तबके के लोग पौंड से ऐश का उठाई नहीं होने दे रहें है। जिसका खामियाजा आस-पास के गांव के लोग उठा रहें है। ग्रामीणों ने बताया कि बीजेपी के पूर्व जिला अध्यक्ष सुरेश यादव, अरुण यादव और उमेश यादव प्लांट से निकलने वाले ऐश की उठाई नहीं होने दे रहें हैं और अड़ंगा पैदा कर रहें है।

 

ये भी पढ़ें- Jharkhand Cabinet : 40 प्रस्ताव पर लगी मुहर, 200 यूनिट बिजली फ्री मिलेगा… 

ग्रामीणों ने बताया कि ऐश उठाने वाली नई एजेंसी ने विस्थापित गांव के ही बेरोजगार युवाओं को ऐश उठाई में रोजगार मुहैया कराया हैं लेकिन सुरेश यादव, अरुण यादव और उमेश यादव ऐश की उठाई नहीं करने दे रहें हैं और तरह-तरह का अड़ंगा पैदा कर ऐश उठाने वाली एजेंसी को परेशान कर रहें है।

https://youtube.com/22scope

Koderma Koderma Koderma
Share with family and friends: