न्यूज खेल डेस्क : वेस्टइंडीज और अमेरिका में आईसीसी T20 वर्ल्ड कप क्रिकेट मैच खेला जा था। ICC T20 World Cup कल यानी 29 जून को समाप्त हो गया। टीम इंडिया 17 साल बाद टी20 वर्ल्ड कप जीता। भारतीय टीम 50 ओवर की वर्ल्ड कप मैच 2011 में जीता था। करीब 13 साल बाद टीम इंडिया कोई बड़ी टूर्नामेंट जीत पाई। भारत ने टी20 और वनडे मिलाकर कुल चार वर्ल्ड कप जीत लिया है।
बारबाडोस में भारत और इंग्लैंड के बीच फाइनल मैच खेला गया। फाइनल मैच में टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया लेकिन शुरुआत के 6 ओवर में तीन विकेट गिर गए। रन मशीन विराट कोहली ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए और अर्धशतक लगाया। पहले बल्लेबाजी करने उतरे अक्षर पटेल में यह शानदार बल्लेबाजी की। भारतीय टीम 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 176 रन बनाए। क्रिकेट में दक्षिण अफ्रीका टीम को ‘चोकर’ कहा जाता है कल टीम ने एक बार और साबित करके दिखा दिया बहुत बढ़िया खेलती है लेकिन फाइनल में गलत साबित हुई।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीका की टीम की शुरुआत अच्छी रही जैसे लग रहा था 22 साल बाद कोई बड़ी टूर्नामेंट जीतेगी जीत के करीब पहुंचकर भी कल हार गई निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 169 रन ही बना पाई और फाइनल मैच 7 रन से हार गई। कल के मैच में शानदार प्रदर्शन करते हुए विराट कोहली को ‘मैन ऑफ द मैच’ और तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को ‘मैन ऑफ द सीरीज’ दिया गया। वहीं पूर्व कप्तान विराट कोहली और वर्तमान कप्तान रोहित शर्मा ने T20 इंटरनेशनल क्रिकेट से सन्यास ले लिया।
आपको बता दें कि पूर्व कप्तान कपिल देव (1983-वनडे) और पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (2007-टी20, 2011-वनडे) के बाद रोहित शर्मा (2024-टी20) तीसरे भारतीय कप्तान बन गए हैं जो की भारत को वर्ल्ड कप जिताया। टी20 वर्ल्ड कप फाइनल जीतने पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, विपक्ष के नेता राहुल गांधी, उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सहित कई बड़े राजनेता और खिलाड़ी ने भारतीय टीम को बधाई दी।