राशन दुकान के आड़ में संचालित था शराब की दुकान, पुलिस ने किया जब्त

राशन दुकान के आड़ में संचालित था शराब की दुकान, पुलिस ने किया जब्त

बांका : बिहार में जहां पूर्ण रूप से शराबबंदी लागू है, वहां दिन के उजाले में ही तो शराब का खेल एक राशन दुकान से
संचालित किया जाता था। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर राशन दुकान में छापेमारी की पुलिस पहुंचने से कुछ देर पहले ही दुकानदार दुकान बंद करके जा चूका था ममला बांका के अमरपुर प्रखंड के चिरैया पोखर के समीप एक राशन दुकान का है, पुलिस ने 47 बोतल शराब जब्त की लेकिन मौके से शराब तस्कर दुकान बंद कर के पहले ही भागने में सफल रहा।

पुलिस द्वारा राशन दुकानदार की पहचान की जा रही है। राशन दुकान में शराब तस्करी कर दुकानदार द्वारा चोरी-छिपे बिक्री करने की सूचना पर दारोगा राहुल कुमार के नेतृत्व में छापामारी की गई। पुलिस ने मौके पर दुकान का शटर गैस कटर से काटकर जांच करने का प्रयास किया। लेकिन गैस कटर से निकली चिंगारी से दुकान में रखे पटाखा में आग पकड़ लिया। जिससे दुकान के अंदर पटाखा फटने से लगभग आधा घंटा तक अफरातफरी का माहौल बना रहा। पुलिस ने शराब जब्त कर दुकान को सील कर दिया गया है।

कई स्थानीय ग्रामीण बताते हैं कि शराब बिक्री कई वर्षों से किराना दुकान की आड़ में चल रहा था, सरकार कहती है कि शराब बंद है, लेकिन बिहार में कहीं शराब बंद नहीं है। अमरपुर थानाध्यक्ष पंकज कुमार झा ने बताया कि जब्त शराब मामले में कानूनी कार्रवाई की जा रही है। शीघ्र ही तस्कर की पहचान कर गिरफ्तार भी कर लिया जाएगा।

यह भी पढ़े : ट्रक की टक्कर से MDM प्रभारी की हुई मौत

यह भी देखें : https://youtube.com/22scope

दीपक कुमार सिंह की रिपोर्ट

Share with family and friends: