Thursday, July 31, 2025

Latest News

Related Posts

लक्ष्मीकांत वाजपेयी बनाए गए झारखंड बीजेपी के प्रभारी

रांची. झारखंड में बीजेपी के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद लक्ष्मीकांत वाजपेयी को बीजेपी का प्रदेश प्रभारी बनाया गया है। वह पहले 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए चुनाव प्रभारी थे। बता दें कि, हाल ही में हुए लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने झारखंड की 14 में से आठ सीटें जीती थीं। वहीं 2019 में पार्टी ने 11 सीटें जीती थीं।

लक्ष्मीकांत वाजपेयी बनाए गए बीजेपी के प्रभारी

बता दें कि पार्टी ने हाल ही में मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम और अब केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान और असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा को विधानसभा चुनाव के लिए झारखंड का चुनाव प्रभारी नियुक्त किया था। बता दें कि झारखंड में इस साल के अंत में विधानसभा का चुनाव होना है। इससे पहले बीजेपी ने तैयारियां शुरू कर दी है। इसी कड़ी में पार्टी ने लक्ष्मीकांत वाजपेयी को  प्रदेश का प्रभारी बनाया है।

वहीं झारखंड में विधानसभा चुनाव से पहले एक बार फिर सत्ता परिवर्तन देखा गया। हेमंत सोरेन ने तीसरी बार झारखंड के सीएम पद की शपथ ली। तीसरी बार झारखंड के मुख्यमंत्री बनने के बाद हेमंत सोरेन ने सीएम आवास पर पूजा अर्चना की। इससे पहले सीएम पद की शपथ लेने के बाद सीएम हेमंत ने भी सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट किया। इसमें उन्होंने लिखा, राज्य के मुख्यमंत्री के रूप में कार्यभार सम्भालने के बाद सचिवालय पहुंच अपने कार्यों का निष्पादन किया। झारखण्ड रुकेगा नहीं।’

बता दें कि 3 जुलाई 2024 चंपई सोरेन ने सीएम पद से इस्तीफा दे दिया। इसके बाद हेमंत सोरेन ने प्रदेश के नये सीएम के लिए राज्यपाल के पास दावा पेश किया है और उन्होंने गुरुवार को सीएम पद की शपथ ली। चंपई सोरेन ने 2 फरवरी को मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी, जब कथित भूमि घोटाला मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा गिरफ्तार किए जाने से पहले हेमंत सोरेन को इस्तीफा देना पड़ा था। हेमंत सोरेन को लगभग पांच महीने के बाद 28 जून को जेल से रिहा कर दिया गया। झारखंड उच्च न्यायालय ने कथित भूमि घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में उन्हें जमानत दे दी थी।

127,000FansLike
22,000FollowersFollow
587FollowersFollow
562,000SubscribersSubscribe