गंडक में बढे जलस्तर से Gopalganj के कई गांव में घुसा पानी, बाढ़ जैसे हालात

Gopalganj

गोपालगंज: बाल्मिकीनगर बराज से करीब चार लाख क्यूसेक पानी छोड़े जाने के बाद गंडक नदी में जलस्तर बढ़ने लगा है। गंडक नदी में बढे जलस्तर का असर अब गोपालगंज में दिखने लगा है। गोपालगंज के निचले इलाकों में पानी बढ़ने से बाढ़ जैसे हालात हो गए हैं वहीं दर्जनों गांवों का संपर्क जिला मुख्यालय से कट गया है।

गोपालगंज सदर प्रखंड का रामनगर, मेहंदिया, मकसूदपुर, जगरीटोला समेत करीब एक दर्जन गांव का संपर्क मुख्यालय से टूट गया है। बाढ़ का पानी गांवों में रास्ते और घरों में प्रवेश कर गया है। लोगों को घर से निकलने के लिए पड़ रहा है। बता दें कि सदर प्रखंड के इन इलाको में हर साल बाढ़ का पानी मानसून के शुरू होते ही घुस जाता है जिसकी वजह से एक दर्जन गांवो के सैकड़ो लोगो की परेशानी बढ़ जाती है।

जागीरी टोला गांव के रहने वाले बाबुजन अंसारी और सुरेंद्र यादव के मुताबिक अभी जगरीटोला, खाप मसूदपुर, रामनगर, मेहंदिया, कटघरवा जैसे कई गांव बाढ़ से घिर गए है, लेकिन जिला प्रशासन के द्वारा अभी एक भी नाव की व्यवस्था नहीं की गयी है। जिसकी वजह से लोगो को परेशानी हो रही है। यहां पानी में पैदल चलकर लोग अपने गांव से बाहर जिला मुख्यालय आ रहे है, और अपना जरूरत का काम निबटा रहे है। बहरहाल यहा सबसे ज्यादा परेशानी बच्चों बुजुर्गों और मवेशियों को है।

https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos

पटना SSP सह DIG राजीव कुमार मिश्रा ने कोतवाली थाना का किया औचक निरीक्षण…

गोपालगंज से सुशील श्रीवास्तव की रिपोर्ट

Gopalganj Gopalganj Gopalganj

Gopalganj

Share with family and friends: