बिहार पहुंची भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र की टीम, कैलिफोर्नियम की जांच शुरू

बिहार पहुंची भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र की टीम, कैलिफोर्नियम की जांच शुरू

गोपालगंज : गोपालगंज पुलिस द्वारा यूपी-बिहार के बलथरी चेकपोस्ट से बरामद की गई रेडियोएक्टिव पदार्थ की जांच शनिवार को मुंबई से भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र की टीम ने शुरू कर दी। यह टीम रेडियोएक्टिव पदार्थ की जांच कर अपनी रिपोर्ट देगी। जांच के बाद 850 करोड़ रुपए की कैलिफोर्नियम होने के राज खुलने की संभावना है। इधर, बिहार एटीएस ने भी गिरफ्तार किए गए तस्करों के बारे में जानकारी ली है।

आपको बता दें कि बरामद कैलिफोर्नियम को जांच करने मुंबई से भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र के तीन सदस्यीय टीम गोपालगंज पहुंची है। बरामद रेडियो एक्टिव पदार्थ कैलिफोर्नियम की जांच कर रही है। वहीं पुलिस गिरफ्तार सभी तस्करों से बैकवर्ड फार्वर्ड की जानकारी लेकर मुख्य तस्कर की गिरफ्तारी में जुट गई है। बता दें कि बीते शुक्रवार को कुचायकोट के बलथरी चेकपोस्ट पर वाहन जांच के दौरान पुलिस ने 850 करोड़ रुपए की रेडियोएक्टिव पदार्थ कैलिफोर्नियम के साथ तीन तस्कर यूपी के तमकुहीराज से छोटेलाल, गोपालगंज के चंदन राम और चंदन कुमार गुप्ता को गिरफ्तार किया था। बरामद कैलिफोर्नियम पदार्थ का वजन 50 ग्राम है।

यह भी पढ़े : बिहार से जुड़े गैंगेस्टर लॉरेंस के तार, 2 शूटर गोपालगंज से गिरफ्तार

दरअसल, इंटरनेट से प्राप्त इंफॉर्मेशन के आधार पर एक ग्राम कैलिफोर्नियम की कीमत करीब 17 करोड़ रुपए है। बरामद कैलिफोर्नियम पदार्थ का प्रयोग न्यूक्लियर रिएक्टर से न्यूक्लीयर पावर के उत्पादन और कई गंभीर बीमारी जैसे ब्रेन कैंसर को ठीक करने में होता है। मुंबई से जांच करने गोपालगंज पहुंची भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र से तीन सदस्यीय टीम ने कुचायकोट थाना में बरामद रेडियो एक्टिव पदार्थ कैलिफोर्नियम की जांच कर रही है। इस दौरान कई पुलिस पदाधिकारी भी मौजूद है।हालांकि इस मामले कोई पुलिस पदाधिकारी कुछ भी बोलने से इनकार कर रहे हैं।

यह भी देखें : https://youtube.com/22scope

चंदन कुमार तिवारी की रिपोर्ट

Share with family and friends: