Friday, October 24, 2025
Loading Live TV...

Latest News

बेगूसराय की रैली में PM मोदी ने कह दी बड़ी बात, बोले- नीतीश बाबू के नेतृत्व में सारे रिकॉर्ड तोड़ने वाली है NDA

बेगूसराय : बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिगुल फूंक दिया है। वह आज यानी 24 अक्टूबर से चुनाव रण में कूद गए हैं। वह थोड़ी देर पहले बिहार से समस्तीपुर से चुनाव कैंपेन की शुरुआत की। अब वह बेगूसराय में चुनावी रैली को संबोधित कर रहे हैं। जिसमें बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल, केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा लोजपा (रामविलास) के सांसद राजेश वर्मा के अलावा एनडीए घटक दल के कई बड़े नेता मंच पर मौजूद हैं।इस चुनाव में NDA सारे रिकॉर्ड तोड़ने वाली है - PM मोदी बेगूसराय...

नौबतपुर पुलिस की कार्रवाई, 2 भाई हथियार के साथ गिरफ्तार, पिस्टल, मैगजीन व 9 कारतूस बरामद

नौबतपुर : पटना के नौबतपुर थाना क्षेत्र के छोटी टैगरैला गांव में पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी करते हुए दो सगे भाइयों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों के पास से एक पिस्टल, एक मैगजीन, नौ जिंदा कारतूस और एक खोखा बरामद किए गए हैं। फुलवारीशरीफ एसडीपीओ-2 दीपक कुमार के निर्देश पर गठित विशेष टीम ने थाना प्रभारी संजीत कुमार के नेतृत्व में यह छापेमारी की। पुलिस को सूचना मिली थी कि इलाके में अवैध हथियार की डील होने वाली है, जिसके बाद तत्परता दिखाते हुए यह कार्रवाई की गई। गिरफ्तार आरोपियों...

छठ पूजा: रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए की विशेष तैयारियां, बोकारो रेलवे ARM ने लिया स्टेशन का जायजा

Bokaro: छठ पूजा को देखते हुए रेलवे प्रशासन ने यात्रियों के लिए विशेष इंतजाम किए हैं। आद्रा रेल मंडल ने इस पर्व के अवसर पर 36 विशेष ट्रेनें चलाई हैं, जिनमें से बोकारो होकर 31 ट्रेनें 31 अक्टूबर तक यात्रियों को सेवा देंगी। रेल प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि ट्रेन में चढ़ते समय धक्का-मुक्की न करें और अनुशासन बनाए रखें। बोकारो रेलवे में विशेष व्यवस्थाएं: बोकारो रेलवे स्टेशन पर ARM ( एरिया मैनेजर )विनीत कुमार ने छठ के अवसर पर यात्रियों के लिए की गई व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने बताया कि यात्रियों की सुविधा के लिए हेल्प...

Manish Verma ने ली जदयू की सदस्यता, कहा ‘नीतीश सरकार में अंधकार से प्रकाश में आया बिहार’

“Efficient supply chain and cargo logistics service in Bihar and Jharkhand”
Advertisment

पटना: सीएम नीतीश के करीबी और पूर्व आईएएस अधिकारी Manish Verma ने जदयू की सदस्यता ग्रहण कर ली। मनीष वर्मा को जदयू के कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा ने सदस्यता दिलाई। इस दौरान पार्टी कार्यालय में प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा, बिहार सरकार के मंत्री विजय कुमार चौधरी, मंत्री जयंत राज, एमएलसी खालिद अनवर के साथ कई अन्य नेता भी मौजूद थे।

जदयू की सदस्यता लेने के बाद मनीष वर्मा ने कहा कि 21 वर्षों तक नौकरी करने के बाद मुझे लगा कि अब राज्य की और राज्य के जनता की सेवा करना चाहिए तो मैं वहां से त्यागपत्र देकर जदयू के साथ आ गया। मैं पहले से जदयू से दिल से जुड़ा हुआ था लेकिन अब दल से जुड़ गया हूं। मैं पार्टी से जुड़ कर राज्य और राज्य की जनता का सेवा करूँगा और पार्टी की तरफ से जो भी जिम्मेवारी दी जाएगी उसका ईमानदारी से निर्वहन करूँगा। मैं पहले भी मुख्यमंत्री का सचिव बन कर काम किया हूं।

नीतीश कुमार ने अंधकार से लाया प्रकाश में
उन्होंने कहा कि मैंने लालटेन युग में पढाई की थी और लालटेन को साफ करते हुए आईएएस बना। नीतीश की सरकार में नीतीश कुमार ने राज्य को अंधकार से प्रकश में लाया। मनीष वर्मा ने कहा कि बिहार में अगर आज समाजवाद जिन्दा है तो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कारण।

उन्होंने कहा कि 2005 से पहले लोग जब घर से बाहर निकलते थे तो खुद को सुरक्षित नहीं समझते थे लेकिन नीतीश राज आने के बाद लोग निर्भय हो कर किसी भी समय कहीं भी आते जाते हैं। राज्य में नीतीश के मुख्यमंत्री बनने के बाद हर क्षेत्र में विकास हुआ है और लगातार विकास हो रहा है।

दिल से जुड़ा था अब दल से जुड़ गया
मनीष वर्मा ने पत्रकारों से कहा कि आप खुद भी राज्य की स्थिति की तुलना 2005 से पहले के बिहार और अब के बिहार की कर सकते हैं, आपको समझ आ जाएगा कि कितना बदलाव हुआ है। मैं पहले भी जदयू की नीति और सिद्धांत की वजह से दिल से जुड़ा हुआ था अब दल से जुड़ गया हूं।

वहीं विपक्ष के द्वारा नीतीश कुमार का उत्तराधिकारी बताये जाने पर मनीष वर्मा ने कहा कि यह लोकतंत्र है और लोकतंत्र में जनता मालिक है। यहां राजा का शासन नहीं है, हम अपने नेता नीतीश कुमार के मार्गदर्शन और नेतृत्व में बिहार के विकास के लिए काम कर रहे हैं और उसके लिए कृतसंकल्पित हूं।

जदयू मारेगी बड़ा छक्का
पूर्व आईएएस मनीष वर्मा को जदयू की सदस्यता दिलाने के बाद जदयू के कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा ने कहा कि अगले चुनाव में असली छक्का मारना है। 2010 से अधिक सीटें लाकर बिहार में सरकार बनाएंगे। उन्होंने कहा कि पूर्व आईएएस मनीष वर्मा आज विधिवत पार्टी के सदस्य बन गए हैं। उन्होंने कहा कि जब जब लोगों ने जदयू और नीतीश कुमार के राजनीति का अंत बताया है तब तब नीतीश कुमार ने नया कीर्तिमान स्थापित किया है।

मैं पिछले 6-7 वर्षों से सुन रहा हूँ कि अब नीतीश कुमार के राजनीति का अंत हो जाएगा। अब के बाद से जब भी विपक्ष बोले या मीडिया में ऐसी कोई चर्चा हो आप समझ जाइये की नीतीश कुमार फिर छक्का मारेंगे, और सबका आकलन फेल हो जाएगा। इस लोकसभा में भी नीतीश कुमार ने यह कर दिखाया है और देखियेगा विधानसभा चुनाव में इससे भी बड़ा छक्का पार्टी लगाएगी।

प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने कहा
जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने कहा कि मनीष वर्मा आईएएस अधिकारी थे और वे बिहार के सीएम के परामर्शी भी रहे हैं। उन्होंने कहा कि मनीष वर्मा के पार्टी में आने से पार्टी को मजबूती मिलेगी और पार्टी अधिक मजबूत होगी। उमेश कुशवाहा ने मनीष वर्मा को पार्टी की सदस्यता लेने पर बधाई दी।

यह भी पढ़ें- अभी और महंगी होगी Vegetables, अभी और महंगी होगी सब्जी, दुकानदारों ने कहा जब तक…

https://youtube.com/22scope

पटना से चंदन तिवारी की रिपोर्ट

 

77वें जन्मदिन 77वें जन्मदिन 77वें जन्मदि77वें जन्मदिन77वें जन्मदिनन
Manish Verma Manish Verma Manish Verma Manish Verma Manish Verma Manish Verma

Manish Verma

Related Posts

बेगूसराय की रैली में PM मोदी ने कह दी बड़ी बात,...

बेगूसराय : बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिगुल फूंक दिया है। वह आज यानी 24 अक्टूबर से चुनाव रण में...

नौबतपुर पुलिस की कार्रवाई, 2 भाई हथियार के साथ गिरफ्तार, पिस्टल,...

नौबतपुर : पटना के नौबतपुर थाना क्षेत्र के छोटी टैगरैला गांव में पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी करते हुए दो सगे...

मोकामा में सियासी जंग तेज, पत्नी के समर्थन में सूरजभान सिंह...

मोकामा : बिहार की सबसे हॉट सीट बनी मोकामा की सियासी जंग और तेज हो गई है। राजद उम्मीदवार वीणा देवी के बाहुबली पति...
152,000FansLike
25,000FollowersFollow
628FollowersFollow
651,000SubscribersSubscribe
WhatsApp Join our WhatsApp Channel