मुंगेर :बिहार में दो स्थानों पर हो रहे उपचुनाव में चुनावी दौरे पर मुंगेर पहुंचे तेजस्वी यादव ने हवेली, खड़गपुर और टेटिया बंबर प्रखंडों में नीतीश कुमार पर जमकर हमला बोला.
तेजस्वी यादव ने मतदाताओं को याद दिलाते हुए कहा कि बिहार में तीसरे नंबर की पार्टी ने सरकार बना ली. विकास का कोई काम नहीं हुआ. पूरे देश में बिहार अंतिम पायदान पर पहुंच गया है. तारापुर विधानसभा में 30 अक्टूबर को उप चुनाव होना है. सभी पार्टियां प्रचार के लिए पूरी ताकत झोंक रही हैं.
तेजस्वी यादव ने मंच से नीतीश सरकार पर महंगाई, भ्रष्टाचार, बढ़ते अपराध को लेकर भड़ास निकाली. चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए तेजस्वी यादव आज अपने अलग रंग में ही दिखे. नीतीश कुमार के ही अंदाज में तेजस्वी नीतीश पर बरसते नज़र आये. पहले ये लोग पहले कहते थे महंगाई डायन है, महंगाई डायन खाए जात है. लेकिन वही महंगाई अब उनकी भौजाई हो गई. अब क्यों नहीं बता रहे पेट्रोल 100 के पार हो गया. डीजल और पेट्रोल की कीमत क्यों बराबर हो गई गैस की कीमतें क्यों बढ़ गई. आम मजदूर की दिहाड़ी उतनी ही है. लेकिन महंगाई बढती जा रही है. लोगों को महंगाई सुरसा की तरह बर्बाद कर रही है, गरीबों का जीना दूभर हो चुका है.
उन्होंने कहा जो पार्टी विधानसभा चुनाव में तीन नंबर पर रही, लेकिन जोड़-तोड़ में माहीर नीतीश कुमार तीन नंबर की पार्टी होने के बावजूद भी अपनी सरकार बना ली. अब तीन नंबर की पार्टी से विकास की उम्मीद रखना बेमानी है.
तारापुर के टेटिया बम्बर जग्गनाथ उच्च विद्यालय में चुनावी सभा की अध्यक्षता मुंगेर राजद जिला अध्यक्ष देवकीनंदन सिंह ने किया. इस दौरान पूर्व केंद्रीय मंत्री जयप्रकाश नारायण यादव ,श्याम रजक, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष उदय नारायण चौधरी, रामदेव यादव युवा राजद के राष्ट्रीय महासचिव अविनाश कुमार विद्यार्थी उर्फ मुकेश यादव सहित कई कद्दावर नेता मौजूद रहे.
रिपोर्ट : अतहर खान
तेजस्वी यादव पर जदयू प्रवक्ता ने कसा तंज, झारखंड के शिक्षा मंत्री से प्ररेणा लेने की दी सलाह
दिल्ली की सीबीआई अदालत में डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव आज होंगे पेश


