बख्तियारपुर : एक ओर जहां भारी बारिश से गंगा सहित सभी नदियां उफान पर है और कई लोगों की जान चली गई है। वहीं दूसरी ओर बख्तियारपुर के बेपरवाह बच्चे गंगा नदी में जानलेवा स्टंट करने से नहीं चूक रहे हैं। बच्चे पेड़ पर चढ़कर आए दिन स्टंट करते नजर आ रहे हैं।
बता दें कि स्थानीय प्रशासन द्वारा गंगा घाटों पर सुरक्षित स्नान के लिए बैनर व पोस्टर भी चिपकाए गए हैं। परिजनों द्वारा भी बच्चों को समझाया जा रहा है। फिर भी बच्चे जानलेवा स्टंट करने से बाज नहीं आ रहे हैं। जबकि आए दिन बाढ़ अनुमंडल के किसी न किसी थाना क्षेत्र से प्रतिदिन एक शख्स की डूबने की खबर आ ही जाती है।